बिहार में 21 जिलों के DM और 17 जिलों के SP बदले गए

राज्य सरकार ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। 21 जिलों के डीएम और 17 जिलों के एसपी का तबादला किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 45 पदाधिकारी इधर से उधर किए गए हैं। जबकि भारतीय पुलिस सेवा के 24 अधिकारियों का तबादला किया गया हैं।

बिहार में 21 जिलों के DM और 17 जिलों के SP बदले गए

इसके अलावा 55 अनुमंडलों में नए एसडीओ की तैनाती की गई है। साथ ही डीएसपी रैंक के 70 अफसरों का भी तबादला किया गया है। भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया और दरभंगा में नये एसएसपी पदस्थापित किए गए हैं। मुजफ्फरपुर में हरपीत कौर, दरभंगा में मनोज कुमार, गया में राजीव मिश्रा और भागलपुर में आशीष भारती नए एसएसपी बनाए गए हैं। 

जानिए किसे कहां मिली जगह 

-रवि मनुभाई परमार सामान्य प्रशासन से प्रधान सचिव पर्यटन विभाग

-मयंक वरवड़े सामान्य प्रशासन से अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड

-डॉ. प्रतिमा सतीश कुमार वाणिज्य कर आयुक्त से सचिव वाणिज्य कर विभाग

-अनुपम कुमार राज्य परिवहन आयुक्त से निदेशक सूचना व जनसंपर्क विभाग

-राधेश्याम साह पशुपालन निदेशक से अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग

-आदेश तितरमारे समाहर्ता व जिला पदाधिकारी भागलपुर से राज्य परिवहन आयुक्त

-धर्मेन्द्र सिंह समाहर्ता व जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर से निदेशक, नियोजन व प्रशिक्षण श्रम संसाधन विभाग

-प्रदीप कुमार निबंधक सहयोग समितियां सहकारिता से संयुक्त सचिव अभियोजन निदेशालय गृह विभाग

-ईश्वर चंद्र सिन्हा संयुक्त सचिव अभियोजन निदेशालय गृह विभाग से संयुक्त सचिव गृह विभाग

-जय सिंह समाहर्ता व जिला पदाधिकारी खगड़िया से निदेशक भू-अभिलेख व परिमाप, राजस्व व भूमि सुधार, -विनोद सिंह गुंजियाल जिला पदाधिकारी सहरसा से निदेशक पशुपालन, पशु व मत्स्य संसाधन विभाग

-दिनेश कुमार जिला पदाधिकारी शेखपुरा से निदेशक उपभोक्ता संरक्षण खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button