जल्द लॉन्च होगा Realme C21Y 23, कमाल की खासियत से होगा लैस

भारत में सबसे तेजी से बढ़ता स्मार्टफोन ब्रांड Realme 23 अगस्त को रियलमी डॉट कॉम पर सबसे स्टाइलिश एंट्री-लेवल स्मार्टफोन C सीरीज Realme C21Y में सबसे नया एडिशन पेश करेगा। Realme ने हमेशा अपने यूजर्स के लिए लेटेस्ट तकनीक और इनोवेशन के साथ बेस्ट प्रोडक्ट ऑफर करने का टारगेट रखा है| Realme C21Y भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है, कंपनी ने पुष्टि की है। लॉन्च की तारीख 23 अगस्त निर्धारित की गई है और अनावरण Realme.com पर होगा।
Realme C21Y TÜV रीनलैंड हाई-रिलायबिलिटी सर्टिफिकेशन वाला स्मार्टफोन होगा जो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ-साथ दुनिया भर के प्रमुख बाजारों में इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के लिए डिवाइस की सिक्योरिटी और क्वालिटी सुनिश्चित करता है। Realme C21Y कई लीप-फॉरवर्ड सुविधाओं के साथ आएगा जिसमें गेमिंग के लिए एक पावरफुल प्रोसेसर, एक बड़ी बैटरी, सुपर नाइटस्केप मोड वाला एक कैमरा, फिंगरप्रिंट अनलॉक, एक जियोमेट्रिक कला डिज़ाइन और एक इमर्सिव वीडियो अनुभव शामिल है।
Realme फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पैक करता है जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।