इंग्लैंड के खिलाफ आज का मैच जीतते ही, टीम इंडिया हासिल कर लेगी ये बड़ा मुकाम

शुभमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंग्स्टोन, आदिल राशिद, रीस टोप्ले और मार्क वुड.
कुलदीप की जगह ले सकते चहल
स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को अगले मैच में टीम से बाहर रखा जा सकता है. पहले मैच में कुलदीप ने काफी रन लुटा दिए थे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था. कुलदीप की जगह अगले मैच में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को उतारा जा सकता है.
रोहित की जगह शुभमन गिल?
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए थे. पहले वनडे में मार्क वुड की एक गेंद रोहित की कोहनी में लगी, जिसके बाद रोहित दर्द में दिखे. रोहित फील्डिंग करने के लिए भी मैदान में नहीं उतरे थे और दूसरे मैच में अब रोहित नहीं खेल पांएगे. दूसरे मैच में विराट कोहली शिखर धवन के साथ शुभमन गिल (Shubhman Gill) को पारी की शुरुआत करने के लिए भेज सकते हैं.
रोहित की जगह शुभमन गिल?
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए थे. पहले वनडे में मार्क वुड की एक गेंद रोहित की कोहनी में लगी, जिसके बाद रोहित दर्द में दिखे. रोहित फील्डिंग करने के लिए भी मैदान में नहीं उतरे थे और दूसरे मैच में अब रोहित नहीं खेल पांएगे. दूसरे मैच में विराट कोहली शिखर धवन के साथ शुभमन गिल (Shubhman Gill) को पारी की शुरुआत करने के लिए भेज सकते हैं.
सूर्यकुमार को मिल सकता है मौका
टी20 में धमाकेदार आगाज करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को श्रेयस अय्यर की जगह वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. श्रेयस अय्यर कंधे की चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.
भारत के पास सीरीज जीतने का मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है. टीम इंडिया अगर आज दूसरे वनडे में जीत दर्ज करती है, तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगी.