कुछ इस तरह के होते हैं मई में जन्मे लोग, जानें इनसे जुड़ी कुछ खास बातें..

ज्योतिष शास्त्र में हर माह का अपना अलग और विशेष महत्व होता है. ज्योतिष के अनुसार (According to Astrology) जन्म का महीना, तारीख और राशियों से किसी के स्वभाव के बारे में बताया जा सकता है. मई का महीना शुरू हो चुका है.

ज्योतिष के अनुसार मई के महीने में जन्मे लोग आकर्षक और लोकप्रिय होते हैं. साथ ही अगर ये अपने जीवन में कुछ भी करने की ठान लें तो उसे पूरा करके ही रहते हैं. तो चलिए और जानते हैं मई माह में जन्मे लोगों के बारे में.

करियर
मई माह में जन्मे लोगों के व्यवसाय, नौकरी या सीधे शब्दों में कहें तो उनके भविष्य की बात करें तो मई के महीने में जन्मे लोग कंप्यूटर इंजीनियर, जर्नलिस्ट, पायलट या प्रशासनिक अधिकारी होते हैं. इस माह में जन्मी लड़कियों को फैशन का अच्छा ज्ञान होता है. इसलिए ये फैशन से जुड़े उद्योगों में सफल होती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button