तो इसलिए इस घर को कहा जाता हैं दुनिया का सबसे अनोखा घर, कारण जानकर हो ज आओगे हैरान…

दुनिया में कई टैलेंटेड आर्किटेक्ट हैं। उनकी कला और टैलेंट को देख आपके भी होश उड़ जाएंगे। कई बार दुनिया के सामने ऐसी कलाओं की तस्वीर सामने आती है, जिसे देख आंखों पर यकीन करना मुश्किल होता है। आखिर ये कैसे बना होगा या इसे क्यों  बनाया गया होगा, ऐसे कई सवाल सामने आते हैं। इस बीच अब दुनिया के सबसे दुबले-पतले घर की तस्वीर वायरल हुई है।

यह अमेरिका के शिकागो में है, जो बहुत ही पतला है. इस घर को प्रथम बार देखने के पश्चात् आप विश्वास भी नहीं करेंगे कि ये घर भी हो सकता है। इस घर का नाम पाई हाउस है, जिसे वर्ष 2003 में इलिनोइस के डीयर फील्ड में बनवाया गया पतला होने के कारण यह इमारत आज अट्रेक्शन का केंद्र बन चुकी है।

 दरअसल, इस घर की चौड़ाई मात्र 3 फ़ीट है। साथ ही लंबाई 20 फ़ीट है। हालांकि, ये घर बाहर से दिखने में खिलौने सा लगता है, लेकिन आपको बता दें कि ये कुल 3 हजार 876 स्क्वायर फ़ीट में फैला है और इसके अंदर लिविंग स्पेस 16 सौ स्क्वायर फ़ीट का है। साथ ही इसमें एक बेसमेंट भी है। इस घर के पार्किंग पैड में 6 कारें पार्क की जा सकती हैं।

Back to top button