तो इसलिए राशिद खान ने छोड़ी कप्तानी, सामने आई ये असली वजह…

तालिबान ने जब से अफगानिस्तान पर कब्जा किया है, तब से वहां पर स्पोर्ट्स को लेकर भी अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने 10 सितंबर (शुक्रवार) को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा की लेकिन इसी बीच कप्तान राशिद खान ने अपना पद छोड़ने का फैसला ले लिया। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में अब मोहम्मद नबी की कप्तानी में खेलेगी। तालिबान ने साफ तौर पर कहा है कि वह अफगानिस्तान में मेंस क्रिकेट को सपोर्ट करेगा, लेकिन जिस तरह से एसीबी मैनेजमेंट काम कर रहा है, वह तरीका राशिद खान को कुछ पसंद नहीं आया।

राशिद का मानना है कि जो टीम चुनी गई है, वह फिटनेस, परफॉर्मेंस और अनुशासन के आधार पर नहीं चुनी गई है। एसीबी के स्पोक्सपरसन ने क्रिकबज से कहा, ‘राशिद खान टीम सिलेक्शन को लेकर खुश नहीं थे। जब उसने स्क्वॉड देखी, तो वह नाराज हुए और कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया। अब वह टीम की अगुवाई नहीं करेंगे। यह सबकुछ कुछ ही घंटे के अंदर हुआ। राशिद खान का कप्तानी छोड़ना और मोहम्मद नबी को कप्तान नियुक्त किया जाना, ये सब टीम घोषित करने के कुछ ही घंटे के अंदर हो गया। हमारे एक्टिंग चेयरमैन ने सबकुछ जोर जबर्दस्ती से किया है। राशिद इस बात से नाराज हैं कि क्यों फिटनेस, प्रदर्शन और अनुशासन के आधार पर टीम नहीं चुनी गई।’

राशिद खान ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए ट्विटर पर लिखा था, ‘एक कप्तान और देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते टीम सिलेक्शन का हिस्सा होना मेरा अधिकार है। एसीबी मीडिया ने जो टीम अनाउंस की, उसके लिए मेरी मर्जी नहीं पूछी गई थी। मैं अपना पद छोड़ने का फैसला लेता हूं। अफगानिस्तान के लिए खेलना हमेशा से मेरे लिए गर्व की बात रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button