अभी तक आरोपी विधायक की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई: इलाहाबाद हाईकोर्ट

उन्नाव रेप केस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई के दौरान इलाहाबाद कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के सॉलिसिटर जनरल और सरकारी वकील को फटकार लगाई है. कोर्ट ने दोनों से पूछा कि आखिर अभी तक आरोपी विधायक की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है? हाई कोर्ट ने सरकार और वकील से लंच के बाद जवाब देने के लिए कहा.

बता दें कि उन्नाव गैंगरेप मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्नाव गैंगरेप मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए 12 अप्रैल को सुनवाई की तारीख निर्धारित की थी. कोर्ट ने इस मामले में एक एमिकस क्यूरी भी नियुक्त किया है. 

बरेली में नट समाज ने की पहल, अब शराब नहीं कुलदेवता को चढ़ेगा कोल्ड ड्रिंक

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले दायर याचिका दायर पर सुनवाई को तैयार हो गया है. इस याचिका में न सिर्फ सीबीआई जांच की मांग की गई, बल्कि पीड़िता के लिए उचित मुआवजे की भी मांग की गई है. 

 

 

Back to top button