…तो इस वजह से राहुल ने बापू की समाधि पर चढ़ाया जल और ‘कंकड़’

कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा बुलाए गए भारत बंद में शामिल होने से पहले राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर बापू का आशीर्वाद लिया। लेकिन इस बीच राहुल गांधी ने कुछ ऐसा किया जो चर्चा में आ गया। राजघाट जाकर राहुल गांधी ने पहले तो बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित किए फिर उन्होंने एक बोतल में भरा जल और कंकड़ भी बापू की समाधि पर चढ़ाया। राहुल ने ऐसा क्यों किया इसके पीछे बहुत खास वजह है,
भारत बंद का मार्च निकालने से पहले राहुल गांधी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं संग राजघाट पहुंचे। गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत और अन्य बड़े नेता राहुल के साथ रहे। गांधी समाधि पर पहुंचकर पहले तो राहुल गांधी ने पुष्प अर्पित किए। इसके बाद कैमरों की नजर उनपर तब ठिठक गई जब उन्होंने अपनी दाईं जेब से एक छोटी सी बोतल निकाली। उसी बोतल में पानी भरा था।
उस बोतल का ढक्कन खोलकर राहुल गांधी ने उसका जल बापू की समाधि पर चढ़ा दिया। बता दें कि यह जल राहुल मानसरोवर से लेकर आए हैं। दरअसल बीते दिनों राहुल गांधी मानसरोवर की यात्रा पर गए थे जहां से वह भोले बाबा का पवित्र जल लेकर आए हैं। इस जल को बेहद पावन माना जाता है।
राहुल यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बाईं जेब से एक ‘कंकड़’ निकाला और उसे भी समाधि पर चढ़ा दिया। मान्यता है कि कैलाश पर्वत के हर कंकड़ में शंकर का वास होता है। तो इसी मान्यता के तहत राहुल भी अपनी कैलाश मानसरोवर यात्रा से शिवरूपी कंकड़ लाए थे जो उन्होंने बापू की समाधि पर चढ़ा दिया।
राहुल यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बाईं जेब से एक ‘कंकड़’ निकाला और उसे भी समाधि पर चढ़ा दिया। मान्यता है कि कैलाश पर्वत के हर कंकड़ में शंकर का वास होता है। तो इसी मान्यता के तहत राहुल भी अपनी कैलाश मानसरोवर यात्रा से शिवरूपी कंकड़ लाए थे जो उन्होंने बापू की समाधि पर चढ़ा दिया।
ये सब करके राहुल गांधी ने एक तो अपनी मानसरोवर यात्रा पर उठ रहे तमाम सवालों पर विराम लगा दिया। साथ ही जानकारों का ये भी मानना है कि उन्होंने ये करके दिखाया है कि वह पक्के हिंदू हैं और हिंदू मान्यताओं और विचारधारा का वह किस तरह खयाल रखते हैं।