बेहद कमाल की हैं Xiaomi की मच्छर भगाने वाली मशीन, कीमत भी कम…

चीन की स्मार्टफोन एवं टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी शाओमी Xiaomi ने एक खास मॉस्किटो रैपेलेंट बाजार में उतारा है. यह मशीन आपकी आवाज पर काम करती है. मतलब आपकी एक आवाज पर मच्छर घर से बाहर हो जाएंगे. यह मशीन पिछले साल लॉन्च किए गए मॉडल का लेटेस्ट वर्जन है. Xiaomi ने पिछले साल मिजिया स्मार्ट मस्कीटो रिपेलेन्ट 2 (MIJIA Smart Mosquito Repellant 2) मशीन को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ उतारा था.

Xiaomi की इस मशीन की इतनी है कीमत 
12 मई से इस मिजिया स्मार्ट मस्कीटो रिपेलेन्ट 2 मशीन को क्राउडफंडिंग प्लैटफॉर्म के जरिए लिया जा सकता है. Xiaomi की इस मशीन का रिटेल प्राइस 69 युआन (करीब 790 रुपये ) है. वहीं, इसका क्राउडफंडिंग प्राइस 59 युआन (करीब 670 रुपये) है. इस मशीन में एंटी-मस्कीटो एजेंट (मच्छर भगाने वाली दवा) के रूप में ट्राईफ्लूथरिन का इस्तेमाल किया जाता है. रिपेलेन्ट का सिंगल इफेक्टिव टाइम 1080 घंटे का है. इसे हर रात 8 घंटे करीब 4.5 महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

2 पावर सप्लाई मोड्स के साथ आती है मशीन
मिजिया स्मार्ट मस्कीटो रिपेलेन्ट 2 मशीन 28 वर्ग मीटर के स्पेस के लिए पर्याप्त है. Xiaomi की यह मशीन दो पावर सप्लाई मोड्स के साथ आती है. इस मशीन को दो AA बैटरी के जरिए चलाया जा सकता है. इसके अलावा, इसे USB-C केबल के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है. मशीन की सब जगह आसानी से फैल जाए, इसके लिए इसमें बिल्ट-इन फैन दिया गया है. जब मिजिया स्मार्ट मस्कीटो रिपेलेन्ट 2 मशीन USB-C पावर सप्लाई मोड से पावर्ड होती है तो यह वॉइस कंट्रोल को सपोर्ट करती है. यह मशीन ब्लूटूथ के जरिए मोबाइल फोन कनेक्शन को भी सपोर्ट करती है. आप मोबाइल फोन के जरिए टाइमर लगा सकते हैं. साथ ही, मशीन में कितनी दवा बची हुई है, यह भी चेक कर सकते हैं.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button