पुलिस की सबसे अहम यूनिट स्पेशल सेल में पहली बार छह डीसीपी किए गए तैनात, सभी को सौंपे गए अलग-अलग काम

पुलिस की सबसे अहम यूनिट स्पेशल सेल में ऐसा पहली बार छह डीसीपी तैनात किए गए हैं। अभी तक सेल में तीन ही डीसीपी काम करते थे। पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बृहस्पतिवार को सभी में काम बांट दिया है। पांच डीसीपी सेल की पांच रेंज और एक डीसीपी सेल मुख्यालय का काम देखेंगे। स्पेशल सेल में कई साल पहले तक केवल एक डीसीपी की तैनाती होती थी और संजीव यादव सेल जिम्मेदारी निभा रहे थे। बाद में सेल में दो और डीसीपी तैनात किए गए।

स्पेशल सेल में कुल पांच रेंज हैं और सदर्न व नई दिल्ली रेंज को डीसीपी प्रमोद कुशवाहा देखते थे। जबकि नादर्न व सदर्न वेस्टर्न रेंज को डीसीपी संजीव यादव और काउंटर इंटेलीजेंस डीसीपी मनीषी चंद्रा देखते थे।

डीसीपी स्पेशल सेल मुख्यालय का काम भी संजीव यादव के पास ही था। हाल ही में राकेश अस्थाना ने सेल में तीन और डीसीपी जसमीत सिंह, इंगित प्रताप सिंह व राजीव रंजन का तबादला कर सभी को एक-एक रेंज सौंप दी। अब इंगित प्रताप सिंह को मुख्यालय, राजीव रंजन को नादर्न, संजीव कुमार यादव को सदर्न वेस्टर्न रेंज, प्रमोद कुशवाहा को नई दिल्ली रेंज, मनीषी चंद्रा को काउंटर इंटेलीजेंस व जसमीत सिंह को सदर्न रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Back to top button