सिंगापुर ट्रंप-किम की बैठक में करेगा इतने करोड़ रुपए खर्च

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम-जोंग-उन के मंगलवार को होने वाले ऐतिहासिक सम्मेलन पर सिंगापुर करीब 101 करोड़ रुपए (दो करोड़ सिंगापुर डॉलर) का खर्च करेगा। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप आज सिंगापुर के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ली सेन लूंग से मुलाकात करेंगे।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय कदम में यह हमारा योगदान है। इस मुद्दे से हमारे हित भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह सम्मेलन पर दो करोड़ सिंगापुर डॉलर खर्च करने के इच्छुक हैं। इसमें सुरक्षा संबंधी खर्च इस रकम का आधा होगा।

1 मिनट में पता लग जाएगा किम जोंग सीरियस है या नहीं: डोनाल्ड ट्रम्प

उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से सिंगापुर को फायदा होगा। इससे हमें प्रचार मिला है। सच्चाई यह है कि इस बैठक के लिए हमारे देश को चुना गया। हमने इसकी मांग नहीं की थी। लेकिन हम इससे सहमत हुए।

गौरतलब है कि सिंगापुर उन चुनिंदा देशों में से है जिसके अमेरिका और उत्तर कोरिया दोनों से ही घनिष्ठ राजनीतिक संबंध हैं।

Back to top button