आज से फिर कई राज्‍यों में बारिश की संभावना, जानें अपने शहर का हाल…

करीब दो सप्ताह के अंतराल के बाद दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तर भारत में 19 अगस्त से फिर से सक्रिय हो जाएगा। भारत मौसम विभाग (आइएमडी) ने बुधवार को कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 19 से 21 अगस्त के बीच छिटपुट और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20-21 अगस्त को बारिश हो सकती है।

19 और 20 अगस्त को उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। बिहार में 20-22 अगस्त को वर्षा होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश का भी अनुमान है। आइएमडी ने कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, बंगाल में गंगा के मैदानी हिस्से, मध्य प्रदेश, देश के पूर्वोत्तर और बंगाल के हिमालयी हिस्से तथा सिक्किम में 19 अगस्त तक वर्षा जारी रहेगी। आइएमडी ने कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, बंगाल में गंगा के मैदानी हिस्सों में 18 और 19 अगस्त को, मध्य प्रदेश में 18 से 20 अगस्त और तेलंगाना एवं छत्तीसगढ़ में 18 अगस्त को भारी वर्षा हो सकती है।

Back to top button