रात को सोने से पहले चुपचाप खा ले 1 लौंग का टुकड़ा, फिर होगा ऐसा चमत्कार कि देखते रह जायेंगे आप

मित्रों वैसे तो हमारी इस दुनिया में कई तरह की बीमारी चल रही है जो कि इस समय के दौर में हमे काफी परेशानियां देती रहती है और इसके चलते हम लोगों को अधिकतर अंग्रेजी मिडिसीन को प्रयोग करते है पर कभी-कभी अंग्रेजी मिडिसीन नुकसान भी कर जाया करती है लेकिन आयुर्वेद की कोई भी दवा हमें नुकसान नहीं पहुंचती !
आपको बता दे की हमारे स्वस्थ्य को ठीक करने में एक नया चमत्कार हुआ है जिसे आप जानकर हैरान हो जायेगें। दरअसल आयुर्वेदिक दवा लौंग एंटीसेप्टिक, जिवाणुरोधी के रूप में काम करता है यह फैटी एसिड, फाइबर, विटामिन, ओमेगा-3 एवं खनिजों का अच्छा साधन है लौंग के प्रयोग करने से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे हमारे शरीर को कोई रोग का सामना नही करना पड़ता है मित्रों रात को सोने के पहले लौंग के खाने से होने वाले लाभ कुछ इस प्रकार है……
पाचन क्रिया:-पाचनक्रिया में सुधार में सुधार होते है जैसे लौंग से उल्टी, दस्त, आंत्र गैस और पेट का दर्द कम होता है। आप बस थोड़ा सावधान रहें क्योंकि लौंग बहुत तीव्र होता है, इसलिए आप इसका ज्यादा सेवन न करें ज्यादा सेवन आपको परेशान कर सकता है।
दांत दर्द:-दांत के दर्द से राहत देता है आप किसी रूई के एक टुकड़े से थोड़ा-सा लौंग का तेल पीड़ादायक दाँत पर या अपने मसूड़ों पर लगा दें इससे आपके दांत का दर्द कम हो जाएगा। और साथ ही यह संक्रमण को भी कम करेगा।
श्वसन संक्रमण:-श्वसन संक्रमण से छुटकारा मिलता है लौंग जो कि एक प्राकृतिक दर्द निवारक हैं और साथ में ही यह रोगाणु से भी बचाता हैं। लौंग से गले की खराश से छुटकारा मिलता है।
कुंडली में राहु अशुभ स्थान पर हो तो इत्र के इन उपायों से करे ग्रह दोष को दूर
सूजन:-सूजन कम करने में उपयोगी होता है, आप अपनी दर्द दायक मांसपेशियों की मालिश के लिए लौंग तेल का प्रयोग करें, ऐसा करने से आपको जल्द ही राहत मिल जाएगी।
संबध बनाने की इच्छा न करना:- जिन लोगो को रात के समय संबंध बनाने की इच्छा नहीं होती, वो गर्म पानी के साथ एक लौंग का टुकड़ा खा ले. इसके सेवन से संबंध बनाने की इच्छा तीव्र हो जाती है.