सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी न्यू ईयर वेकेशन के लिए मालदीव हुए रवाना…

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्री और कियारा आडवाणी एक दूसरे को डेट करने के चलते सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहते हैं। दोनों को अक्सर साथ में धूमते वा टाइम बीताते हुए दिखा जाता है। लेकिन दोनों के ने अपने रिश्ते को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। इसी बीच उनका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों साथ में मुंबई अड्डे पर नजर आ रहे हैं।

न्यू ईयर वेकेशन के लिए हुए रवाना

कियारा और सिद्धार्थ के इस वीडियो को पैपराजी फोटोग्राफर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी न्यू ईयर वेकेशन के लिए मालदीव रवाना हो गए हैं। इस वीडियो में अभिनेत्री पिंक एंड रेड कलर के बूलन लॉन्ग में नजर आ रही हैं, तो वही अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा व्हाइट टी शर्ट के साथ डेनिम के जैकेट पहने हुई दिख रहे हैं।

जल्द ऑफिशियल कर सकते हैं रिश्ता

वहीं बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि, सिद्धार्थ और कियारा भले ही जल्द ही शादी ना करें, लेकिन दोनों अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने तैयार हैं दोनों ही एक-दूसरे के माता पिता से मुलाकात कर चुके हैं।

शेरशाह में दिखी गजब की केमिस्ट्री

अगस्त में रिलीज हुई फिल्म शेरशाह में दोनों ने साथ काम किया है, जिसमें दोनों की गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली हैं। ये फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित थी। फिल्म में अभिनेता कैप्टन विक्रम बत्रा का लीड किरदार निभाया है। तो वही कियारा ने उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का रोल प्ले किया है।

बात अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही शांतनु बागची की फिल्म मिशन मजनू में नजर आने वाले हैं। इस पीरियड फिल्म में पाकिस्तान पर किए भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी को दिखाया जाएगा। इसके अलावा वो अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड में उनके साथ अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। वही कियारा आडवाणी भी साल 2022 में भूल भुलैया 2 और जुग जुग जियो जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार में नजर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button