बेटे आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे शाहरुख खान, जानें उस मोमेंट का हाल

आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग केस में बीते 18  दिन से हिरासत में हैं, लगातार उनकी जमानत को लेकर अर्जियां लगाई जा रही हैं लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. बुधवार को सेशंस कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी जिसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी लगाई गई. हाई कोर्ट 26 अक्टूबर को जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगा. इस बीच आर्यन के पिता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पहली बार उनसे मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे. 

भावुक हुए शाहरुख-आर्यन

पिता और बेटे के बीच करीब 15-20 मिनट की मुलाकात हुई. जेल सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान शाहरुख और आर्यन एक दूसरे को देखते ही भावुक हो गए. हालांकि दोनों के बीच की बातचीत की कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं हुई है. 

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते कैदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी. कैदियों से मुलाकात के इस नियम को बुधवार (20 अक्टूबर) को खत्म कर दिया गया, जिसके बाद गुरुवार को शाहरुख खान अपने बेटे से मिलने जेल पहुंचे. 

जेल में कैदियों से मिलने के नियम

जेल अधिकारियों ने ज़ी मीडिया से बातचीत में बताया कि आर्थर रोड जेल के भीतर एक मुलाकात रूम बना हुआ है. मुलाकात रूम के भीतर जाने से पहले रिश्तेदार को एक रजिस्टर में अपनी एंट्री करनी होती है और सुरक्षाकर्मियों को अपना पहचान पत्र दिखाना होता है. इसके बाद रिश्तेदार को मुलाकात रूम में जाने की इजाजत मिलती है. मुलाकात रूम में रिश्तेदार अपने साथ मोबाइल फोन या कोई भी सामान लेकर नहीं जा सकता.

अधिकारियों ने बताया कि मुलाकात रूम में कैदी और रिश्तेदार के बीच लोहे की एक ग्रिल, और ग्रिल के दोनों तरफ पारदर्शी कांच लगा होता है. कैदी और रिश्तेदार में इंटरकॉम से बातचीत होती है. आपको बता दें कि इस मुलाकात के लिए अदालत से इजाजत लेने की जरूरत नहीं पड़ती.

जेल में मिले शाहरुख-आर्यन

जेल नियमों के मुताबिक कैदी से उसका कोई भी एक रिश्तेदार सप्ताह में सिर्फ एक बार मुलाकात कर सकता है. ये मुलाकात अधिकतम 20 मिनट के लिए हो सकती है. शाहरुख खान की भी आर्यन से 15-20 मिनट की मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान जेल सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button