यौन शोषण का शिकार हुई लड़की ने घटाए 145 KG वजन

10 साल की उम्र में यौन शोषण का शिकार हुई बच्ची के मन में ना जाने ऐसी कौन सी बात घर कर गई, कि उसने खुद को सुन्दर ना दिखाने के लिए बेहिसाब खानपान शुरू कर दिया, जिससे उसकी तरफ कोई ना देख सके, और एक वक़्त ऐसा भी आ गया कि उसका वजन 145 KG तक हो गया था.
लेकिन वो कहते है ना बढ़ती उम्र के साथ बच्चो की मानसिकता में भी परिवर्तन आ जाता है, वैसा ही कुछ कनाडा में रहने वही इस पीड़िता के साथ हुआ, जब उसके मित्र उसके मोटापे को लेकर उसका मज़ाक बनाने लगे, जैसे जैसे वो बड़ी होने लगी, उसके भी मन में सुंदर दिखाना फिट होना आम लड़कियों की तरह जीवन व्यतीत करने का ख्याल आने लगा, जिसके बाद उसने एक गैस्ट्रिक सर्जरी कराई.