कठुआ: छात्रावास की आड़ में यौन उत्पीड़न करता था पादरी, पुलिस ने पादरी को गिरफ्तार कर छुड़ाए 19 बच्चे

एक और आश्रय घर की डरावनी घटना जम्मू कश्मीर के जिले कठुआ से प्रकाश में आई है, जहां एक चर्च के साथ अवैध रूप से छात्रावास चलाकर एक पादरी द्वारा 19 बच्चों का आश्रय घर में यौन उत्पीड़न किया गया था. पादरी को अब हिरासत में ले लिया गया है और बच्चों को बचा लिया गया है. बचाए गए बच्चों ने आरोप लगाया है कि पादरी उन्हें छेड़छाड़ करता था.

शेल्टर होम से बचाए गए लड़कों को बाल आश्रम और लड़कियों को नारी निकेतन में स्थानांतरित कर दिया गया है. इन सभी को केरल के रहने वाले एक शख्स के घर से छुड़ाया गया है, इस अवैध छात्रावास के संचालक ने खुद को पठानकोट के एक चर्च से सम्बद्ध बताया है, हालांकि चर्च ने उसके इस दावे को खारिज करते हुए कोई संबंध न होने की बात कही है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब 5 बजे कठुआ पुलिस की एक विशेष टीम ने शहर के बस स्टैंड के पास एक अवैध छात्रावास पर छापा मारा, यहां करीब 2 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद 20 बच्चों को मुक्त कराया गया. 

Back to top button