32 हजार के करीब पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी ऊपर…

शुक्रवार को घरेलू बाजारों की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। जहां बीएसई का सेंसेक्स 32 हजार के करीब पहुंच गया, वहीं एनएसई का निफ्टी भी 9950 के ऊपर कारोबार करते हुए देखा गया। सेंसेक्स में 77 अंकों की मजबूती देखी गई, वहीं निफ्टी में भी 30 अंकों की बढ़त देखी गई।
Sensex up 32 thousand, Nifty up ...

भाजपा के इस बड़े नेता की सडक दुर्घटना में हुई मौत, पूरे पार्टी शोक की लहर

मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, डिवीज लैब्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, जिंदल स्टील और अशोक लेलैंड 4-1.6 फीसदी तक उछले हैं। वहीं यूनाइटेड ब्रीवरीज, अदानी पावर, सेंट्रल बैंक, बेयर क्रॉप और ग्लेनमार्क 1.1-0.5 फीसदी तक लुढ़के हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में डायमंड पावर, 63 मूंस, सीसीएल प्रोडक्ट्स, सोरिल इंफ्रा और फ्यूचर एंटरप्राइजेज 14.4-8.7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।  एनडीटीवी, एचएफसीएल, एडलैब्स एंटरटेनमेंट, प्लास्टिबेंड्स और एम्टेक ऑटो 4.6-2.5 फीसदी तक टूटे हैं।

रुपये में दिखी 21 पैसों की मजबूती

रुपये की शुरुआत आज जोरदार मजबूती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे की बढ़त के साथ 63.84 के स्तर पर खुला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button