पीएम मोदी द्वारा शेयर किया गया ‘आत्मनिर्भर भारत चार्ट’ हर भारतीय के लिए हैं जरुरी, जानें क्यों?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 27 दिसंबर 2020 को साल के आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं नए साल को लेकर देशवासियों से सुझाव मांगे थे। अधिकतर पत्रों में लोगों ने देश के सामर्थ्य, देशवासियों की सामूहिक शक्ति की भरपूर प्रशंसा की है। जब जनता कर्फ्यू जैसा अभिनव प्रयोग, पूरे विश्व के लिए प्रेरणा बना, जब ताली-थाली बजाकर देश ने हमारे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया था, एकजुटता दिखाई थी उसे भी कई लोगों ने याद किया है।’

‘देश के सम्मान में सामान्य मानवी ने इस बदलाव को महसूस किया है। मैंने देश में आशा का एक अद्भुत प्रवाह भी देखा है। चुनौतियां खूब आई, संकट भी अनेक आए। कोरोना के कारण दुनिया में Supply Chain को लेकर अनेक बाधाएं भी आई, लेकिन हमने हर संकट से नए सबक लिए।’

पीएम मोदी ने कहा, Zero effect, zero defect की सोच के साथ काम करने का ये उचित समय है। मैं देश के manufacturers और industry leaders से आग्रह करता हूँ: देश के लोगों ने मजबूत कदम उठाया है, मजबूत कदम आगे बढ़ाया है। #Vocal4Local ये आज घर-घर में गूँज रहा है। ऐसे में, अब, यह सुनिश्चित करने का समय है, कि, हमारे products विश्वस्तरीय हों।

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान एक रोचक और हर भारतीय के लिए काम की बात शेयर की। पीएम ने कहा, मुझे विशाखापत्तनम से वेंकट मुलरीप्रसादजी ने जो लिखा है, उसमें एक अलग ही विचार है। वेकंटजी ने ABC चार्ट भेजा है। ABC यानी आत्म निर्भर भारत चार्ट। इस चार्ट में वेंकटजी ने उन चीजों की लिस्ट बनाई है जो हम रोज इस्तेमाल करते हैं। इस लिस्ट के जरिए वेंकटजी ने यह तय किया कि ये चीजें किसी विदेशी कंपनी की बनी नहीं, बल्कि देश में बनी हो। पीएम ने कहा कि हर देशवासी को इससे प्रेरणा लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button