अभी-अभी: सीएम योगी और डिप्टी सीएम के इस्तीफा पर लगी मुहर, जानिए क्यों छोड़ा पद

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अपनी-अपनी लोकसभा सीटों से गुरुवार को नई दिल्ली में इस्तीफा देंगे। मुख्यमंत्री गोरखपुर सीट से और उपमुख्यमंत्री फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं।

Seal stamped on the resignation of CM Yogi and deputy CM

रिटायर्ड HC जज समेत 5 पर FIR, CBI ने लखनऊ में 3 और UP में 8 जगह की छापेमारी और पाया कुछ ऐसा

14 दिन के अन्दर इस्तीफा देने की बाध्यता

पार्टी सूत्रों के अनुसार दरअसल, पहले तो यह मालूम पड़ा कि विधान परिषद में चुने जाने के बाद इन दोनों के लिए अपनी-अपनी सीटों से इस्तीफा देना विधान परिषद सदस्यता की शपथ लेने के 14 दिन के अन्दर जरूरी है। उस समय यह फैसला किया गया कि एक या दो अक्तूबर को अपनी लोकसभा इस्तीफा देंगे। लेकिन तकनीकी तौर पर जिस दिन विधान परिषद में चुने जाने का प्रमाणपत्र मिलता है, उसी दिन से 14 दिन के अन्दर इस्तीफा दे देना चाहिए।

अन्यथा 14 दिन बाद इनकी संसद सदस्यता स्वत: ही समाप्त हो जाएगी। प्रमाणपत्र तो पिछले आठ सितम्बर को मिला था। इस हिसाब से इन दोनों को 22 सितम्बर तक इस्तीफा दे देना चाहिए। इस नियम के तहत भाजपा नेतृत्व ने तय किया कि योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य एक दिन पहले 21 सितम्बर को एक साथ दिल्ली जाकर लोकसभा सीटों से इस्तीफा दे दें।

Back to top button