इस देश में लोगों को डरा रहा है. इंसान के आकार में दिखने वाला यह चमगादड़

इस समय पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. चीन से निकला यह वायरस लाखों लोगों की जान ले चुका है. इस वायरस के बारे में शुरू से ही यह चर्चा बनी है कि क्या यह चमगादड़ से निकला है या कहीं और से. इसी बीच फिलीपींस में इतने बड़े आकार का चमगादड़ दिखा कि लोग डर गए.

दरअसल, फिलीपींस में यह चमगादड़ दिखा है. किसी घर के सामने उल्टा लटका यह विशालकाय चमगादड़ लोगों को डरा रहा है. यह तकरीबन छह फीट का दिखाई दिया है.

सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ट्विटर यूजर ने इस चमगादड़ की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि फिलीपींस में इतनी ही साइज के चमगादड़ पाए जाते हैं.

इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए तमाम ट्विटर यूजर ने इसे डरावना करार दे दिया. इसे देखकर लोग डरकर सहम गए. कुछ ने यह भी कहा कि ऐसे कई चमगादड़ यहां पाए जाते हैं.

वहीं कुछ यूजर्स ने इसे खतरनाक कोरोना वायरस से जोड़ दिया. ऐसे ही आकार के कई चमगादड़ की तस्वीरें लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे.

मालूम हो कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस के बारे में तमाम विशेषज्ञों ने यह दावा किया है कि यह चमगादड़ जैसे जीवों से ही इंसानों में फैला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button