SBI Cards ने दिया 120% का रिटर्न, क्या? निवेश अब भी फायदेमंद

SBI Cards का शेयर सूचीबद्ध होने के समय पर 661 रुपये का था. 16 मार्च 2020 से अब तक कंपनी का शेयर 62.93% की बढ़त हासिल कर चुका है. 2021 की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयर कीमत में करीब 27% की मजबूती देखी गई है.

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेस (SBI Cards) का बाजार पूंजीकरण (M-Cap) 1.01 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह उसकी पेरेंट कंपनी State Bank Of India (SBI) के बाजार मूल्य का करीब 27% है. SBI का बाजार मूल्य लगभग 3.7 लाख करोड़ रुपये बैठता है.

SBI Cards का शेयर सेंसेक्स पर 37वें स्थान पर है. इसने टाटा मोटर्स, श्रीसीमेंट और जेएसडब्लयू स्टील जैसी कंपनियों के शेयर को पीछे छोड़ दिया.

SBI Cards का शेयर सूचीबद्ध होने पर 661 रुपये का था. बाद में 22 मई 2020 को यह 495.25 के न्यूनतम स्तर पर गया. लेकिन उसके बाद से इसका शेयर लगातार बढ़ रहा है. बृहस्पतिवार को सेंसेक्स पर यह 1,076.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ

सरकार के डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के प्रयासों और कोविड-19 के दौरान कार्ड इत्यादि से पेमेंट में इजाफा होने का असर SBI Cards को मिला है. अभी डिजिटल पेमेंट बाजार में ग्रोथ की बहुत संभावनाएं हैं ऐसे में कंपनी के शेयर में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

अधिकतर बाजार विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले समय में SBI Cards का क्रेडिट कार्ड कारोबार Bullish रहेगा. SBI Cards देश की इकलौती लिस्टेड क्रेडिट कार्ड कंपनी है. कोविड काल होने के बावजूद अक्टूबर-दिसंबर 2020 तिमाही में कंपनी ने 2,540 करोड़ रुपये की आय की. 2019 की इसी तिमाही में कंपनी की आय 2,563 करोड़ रुपये थी.

Back to top button