भारत में Samsung Galaxy F62 की आज पहली सेल, जानिए कीमत और ऑफर्स

Samsung ने हाल ही में भारतीय मार्केट में Galaxy F62 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल आज शुरू हो रही है. दोरहर 12 बजे से इसे खरीदा जा सकता है. Samsung Galaxy F62 को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

इसके अलावा इसे सेलेक्टेड रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकता है. जिसमें रिलायंस स्टोर और माय जियो स्टोर भी शामिल है. इसे तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसे लेजर ब्लू, लेजर ग्रीन और लेजर ग्रे कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारा गया है. 

इसके बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है. वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये है. फोन को ICICI बैंक के कार्ड से लेने पर 2,500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. 

जियो कस्टमर्स को इस फोन के साथ 349 रुपये के रिचार्ज पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक और 7,000 रुपये का ब्रांड कूपन मिलेगा. इसे फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्लान के तहत भी लिया जा सकता है. जिसमें फोन की कीमत का 70 परसेंट अभी देना होगा. बाकि बचे 30 परसेंट को एक साल बाद देना होगा. फोन को लौटा कर नए फोन में अपग्रेड भी किया जा सकता है. 

Samsung Galaxy F62 के स्पेसिफिकेशन्स

ये फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 6.7-इंच की full-HD+ (1080×2400) Super AMOLED Plus Infinity-O डिस्प्ले दी गई है.

ये लेटेस्ट Android 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है. इसमें ऑक्टा कोर Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है. ये दो रैम वेरिएंट 6GB और 8GB में आता है. इसमें 128GB की स्टोरेज दी गई है.

इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C पोर्ट दिया गया है. इसमें 3.5mm का हैडफोन जैक भी दिया गया है. फोन 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. जिसमें 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. फोन की बैटरी 2 घंटे से भी कम टाइम में पूरी चार्ज हो जाती है. फोन का वजन 218 ग्राम है.

Back to top button