Samsung भारत मे जल्द लॉन्च कर सकता हैं अपने नए फोल्डेबल फोन्स…

Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है. सैमसंग ने अपने इन दोनों फोल्डेबल फोन्स को इस हफ्ते गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान 11 अगस्त को लॉन्च किया था. सैमसंग ने भारत में इनके लॉन्च डेट की जानकारी बॉलीवु़ड एक्टर आलिया भट्ट के साथ एक ट्विटर कन्वर्सेशन के जरिए दी है, लेकिन सीधे तौर पर इसे लॉन्च डेट नहीं कहा है.
सैमसंग ने आलिया भट्ट के साथ ट्विटर पर जो कन्वर्सेशन किया है उससे ऐसा लग रहा है कि नए फोल्डेबल फोन्स को भारत में 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कन्वर्सेशन के दौरान आलिया भट्ट को रिप्लाई करते हुए लिखा है ‘हम टीम गैलेक्सी में आपका स्वागत करते हैं. एक स्पेशल डिलीवरी आपके पास 20 अगस्त को पहुंचने वाली है.’
सैमसंग ने आलिया भट्ट के साथ ट्विटर पर जो कन्वर्सेशन किया है उससे ऐसा लग रहा है कि नए फोल्डेबल फोन्स को भारत में 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कन्वर्सेशन के दौरान आलिया भट्ट को रिप्लाई करते हुए लिखा है ‘हम टीम गैलेक्सी में आपका स्वागत करते हैं. एक स्पेशल डिलीवरी आपके पास 20 अगस्त को पहुंचने वाली है.’
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो दोनों ही मॉडल्स में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी दिया गया है. Galaxy Z Fold 3 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.
इसमें 12MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और डुअल OIS सपोर्ट के साथ टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें कवर में 10MP कैमरा और 4MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा भी दिया गया है.
Galaxy Z Flip 3 की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसके रियर में 12MP वाइड एंगल कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. इसके फोल्डिंग डिस्प्ले के टॉप में 10MP सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.