सलमान खान की फिल्म राधे बनी सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म…

लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई ने जहां एक तरफ सबसे ज्यादा व्यूज का रिकॉर्ड बनाया है वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर एक बुरी खबर भी आई है. आईएमडीबी (इंटरनेट मूवी डेटाबेस) पर सलमान खान की इस फिल्म को बेहद कम रेटिंग मिली है. आईएमडीबी की रेटिंग से ही तय होता है कि फिल्म को दर्शकों ने कितना पसंद किया और फिल्म हिट या फ्लॉप रही है.

 

राधे को मिली सबसे कम रेटिंग

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म राधे की रेटिंग भी आईएमडीबी पर कुछ खास नहीं रही. इतना ही नहीं, फिल्म राधे सलमान खान की अभी तक की सबसे कम रेटिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. सलमान खान स्टारर फिल्म राधे, 13 मई को जी5 पर रिलीज हुई थी और इसकी रिलीज के कुछ ही देर बाद जी प्लेक्स का सर्वर क्रैश हो गया था. फिल्म को सिर्फ ओटीटी पर 42 लाख व्यूज मिले हैं. लेकिन आईएमडीबी की रेटिंग कुछ और ही कह रही है. 

आईएमडीबी पर इसे 10 में से महज 2.1 रेटिंग मिली है यानी IMDb पर सलमान खान की यह फिल्म फ्लॉप हो गई है. 28,961 यूजर्स की प्रतिक्रिया के बाद फिल्म को यह रेटिंग दी गई है. इतना ही नहीं, सबसे कम रेटिंग वाली सलमान खान की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले रेस 3 को आईएमडीबी पर 1.9 रेटिंग मिली थी. 

आइए बताएं क्या रही हैं सलमान खान की फिल्मों की रेटिंग्स? 

वॉन्टेड (2009) के बाद सलमान ने कमर्शियल सफलता के नए आयामों को देखा था. सलामन की फिल्म बजरंगी भाईजान (2015) को सबसे ज्यादा रेटिंग मिली थी. इस फिल्म की रेटिंग 8.0 थी. इसके बाद फिल्म सुल्तान की रेटिंग 7.0 थी. 

दबंग (2010) 6.2

वीर (2010) 4.5

रेडी (2011) 4.7

बॉडीगार्ड (2011) 4.6

एक था टाइगर (2012) 5.5

दबंग 2 (2012) 4.8

जय हो (2014) 5.1

किक (2014) 5.3

बजरंगी भाईजान (2015) 8.0

प्रेम रतन धन पायो (2015) 4.4

सुल्तान (2016) 7.0

ट्यूबलाइट (2017) 3.9

टाइगर जिंदा है (2017) 5.9

रेस 3 (2018) 1.9

भारत (2019) 4.9

दबंग 3 (2019) 3.1

राधे (2021) 2.0

बता दें कि प्रभु देवा के निर्देशन में बनी सलमान खान की फिल्म राधे में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा, गौतम गुलाटी संग अन्य एक्टर्स हैं. इस फिल्म के म्यूजिक को काफी प्यार दिया जा रहा है. फिल्म के एक्शन सीन्स के चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं. हालांकि फिल्म को बहुत से यूजर्स ने ट्रोल भी किया है. राधे को लेकर कई आलोचकों और दर्शकों का कहना है कि इसमें कुछ भी नया नहीं है. राधे, ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. 

Back to top button