सलमान खान उसी जेल पहुंचे जिसमें कई सालों से बंद है आसाराम
20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने बाकी आरोपियों सैफ खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया है. सजा के ऐलान के बाद सलमान को जोधपुर सेंट्रल कोर्ट ले जाया गया. जेल के बाहर सलमान को देखने के लिए भारी भीड़ भी उमड़ी. फैंस ने सलमान जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इन्हें काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. अब तक सलमान इस मामले में चार बार 27 दिन के लिए जेल जा चुके हैं. इससे पहले 27 जनवरी 2007 को भी वह 6 दिन के लिए जेल गए थे.
करीब 5 साल से आसाराम जोधपुर जेल में बंद
गौर करने लायक बात है कि सलमान उसी जेल में हैं जिसमें कई सालों से आसाराम बंद है. आसाराम जोधपुर जेल में नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में बंद है. एक बार आसाराम ने कहा भी था कि सलमान केस से बरी हो सकते हैं तो मैं क्यों नहीं. 2002 के हिट एंड रन केस में सलमान को हाई कोर्ट की ओर से बरी किए जाने के बाद आसाराम ने ये बात कही थी. 2015 में कोर्ट में पेशी के लिए लाए जाने के दौरान आसाराम ने मीडिया के सवाल पर दिल का दर्द बयां किया था.