काला हिरण केस: सलमान को 5 साल की सजा, बैरक में भेजे जाने की प्रक्रिया जारी

बहुचर्चित काला हिरण शिकार केस में फिल्म अभिनेता सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली, तब्बु और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया है. 28 मार्च को इस मामले में सीजेएम देव कुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इसके बाद जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

 जेल में डीआईजी के कमरे में बैठे हैं सलमान खान, बैरक में भेजे जाने की प्रक्रिया जारी.

 सलमान के वकील जमानत के लिए सेशन कोर्ट पहुंचे. कल यानी गुरुवार को होगी सुनवाई.

 सलमान खान को सेंट्रल जेल ले जाया गया. जेल के अंदर ही मेडिकल जांच की जाएगी.

 सपा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने सलमान खान को मिली सजा पर जताया दुख, लेकिन कहा- कानून कर रही है अपना काम.

– सलमान खान को लेने पहुंची पुलिस वैन. मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा. इसके जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाएंगे.

– जोधपुर जेल के डीआईजी विक्रम सिंह ने कहा फैसले के मद्देनजर जेल में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. बाथरूम अच्छे स्थिति में हैं. सलमान को वही खाना दिया जाएगा, जो अन्य कैदियों को दिया जाता है. हो सकता है कि सलमान को आसाराम के साथ रहना पड़े.

– सलमान को जेल ले जाने के लिए पुलिस वैन कुछ देर में कोर्ट पहुंच रही है.

– सलमान खान को सजा मिलते ही उनकी दोनों बहनें रो पड़ी है.

हरदोई: भाजपा कार्यकर्ता की गुंडागर्दी, जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट को मारा थप्पड़

– सलमान खान को सजा मिलते ही बिश्नोई समाज ने जताई खुशी.

– सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई है. उनको हिरासत में ले लिया गया है.

– बिश्नोई समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने कहा कि हम फैसले का अध्ययन करेंगे. इसके बाद बरी हुए आरोपियों के खिलाफ अपील करेंगे.

– सलमान के वकील ने अधिकतम 2 साल सजा की मांग की, जबकि सरकारी वकील उनके लिए 6 साल की सजा की मांग कर रहे हैं.

 

 

 

 
Back to top button