

आसुस जेनफोन मैक्स एम1 में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1, डुअल सिम सपोर्ट, स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। आसुस जेनफोन मैक्स एम1 के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा फोन में 4000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10 वॉट का चार्जर मिलेगा और कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.0, जीपीएस है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
Asus ZenFone Lite L1 की स्पेसिफिकेशन
आसुस जेनफोन लाइट एल 1 में भी 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1, डुअल सिम सपोर्ट, स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। आसुस जेनफोन लाइट एल1 के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा फोन में 3000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10 वॉट का चार्जर मिलेगा और कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.0, जीपीएस है।
आसुस जेनफोन मैक्स एम1 और आसुस जेनफोन लाइट एल1 की कीमत
इनमें से ZenFone Lite L1 की कीमत 6,999 रुपये है लेकिन फिलहाल इसे 5,999 रुपये में बेचा जाएगा। जेनफोन लाइट एल1 ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट में मिलेगा। वहीं जेनफोन मैक्स एम1 की कीमत 8,999 रुपये है लेकिन त्योहारी मौसम में इसे 7,499 रुपये में बेचा जाएगा। यह फोन भी ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट में मिलेगा। दोनों फोन के साथ जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा।