कैंसर की खबर सुनते ही सैफ अली खान ने उठाया ये बड़ा कदम…

सैफ अली खान की फिल्म ‘कालाकांडी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ‘कालाकांडी’ के ट्रेलर की शुरुआत सैफ अली खान के साथ होती है, और डॉक्टर उन्हें बताता है कि वे पेट के कैंसर से पीड़ित हैं.सैफ अली खान

इसे भी पढ़े: बोल्ड लुक से 40 की उम्र में 25 साल की मॉडल्स को मात देती हैं मलाइका

सैफ अली खान स्तब्ध रह जाते हैं, और उनकी जिंदगी जीने का अंदाज ही बदल जाता है. ‘कालाकांडी’ का ट्रेलर देखकर यह बात साफ हो जाती है कि फिल्म डार्क कॉमेडी है. फिल्म की कहानी मॉनसून की मुंबई की एक रात की है. यह जिदगी के अलग-अलग खाके से आने वाले छह लोगों की कहानी है. सैफ अली खान फिल्म में एकदम नए अंदाज में दिख रहे हैं. फिल्म में बोल्डनेस से भरपूर है, इसका अंदाजा इसी डायलॉग से लगाया जा सकता हैः “भाड़ में गई पीचएडी, भाड़ में गई स्कॉलरशिप, पूरे देश को कामसूत्र सिखा दूंगी.”

फिल्म के साथ अक्षत वर्मा बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. अक्षत वर्मा ने ‘डेल्ही बैली’ की कहानी लिखी थी.  फिल्म में सैफ अली खान के साथ दीपक डोबरियाल, विजय राज, कुणाल रॉय कपूर, शोभिता धूलिपाला, अक्षय ओबेरॉय, ईशा तलवार, शहनाज ट्रेजरी, शिवम पाटिल, अमायरा दस्तूर, नारी सिंह और नील भूपलम शामिल हैं. ‘

कालाकांडी’ 12 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस तरह यह डार्क कॉमेडी हॉलीवुड की हॉरर फिल्म के साथ मुकाबले में फंस गई हैं. इस दिन ‘विश अपॉन’ रिलीज हो रही है, जो एक जादुई बॉक्स की कहानी है. जो सात इच्छाएं पूरी करता है, और हर एक इच्छा पूरी होने पर किसी करीबी की मौत हो जाती है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button