भारत के मौजूदा बैटिंग लाइनअप में सचिन-गांगुली, द्रविड़ और लक्ष्मण वाली बात नहीं: शेन वार्न

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न को लगता है कि मौजूदा भारतीय टेस्ट बल्लेबाजी क्रम प्रभावशाली है लेकिन ये भारतीय बल्लेबाज के गोल्डन युग के के करीब नहीं है। इस बल्लेबाजी लाइन-अप में वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल थे। उन्होंने कहा कि इन पांचों बल्लेबाजों ने दुनिया भर के गेंदबाजी आक्रमण पर दबदबा बनाया। वॉर्न ने इनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेला। 

वॉर्न ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,’ ‘उनकी बल्लेबाजी कहीं भी द्रविड़, गांगुली, लक्ष्मण, तेंदुलकर, सहवाग जितनी मजबूत नहीं है। विराट कोहली ग्रह पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। अगर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नहीं भी हैं तो सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल जरूर हैं। लेकिन जब आप टॉप 5 में सहवाग, गांगुली, द्रविड़, लक्ष्मण, तेंडुलकर को देखते हैं, तो वह अलग बात थी। तो मुझे नहीं लगता क आप यह कह सकते तो कि कोहली की टीम सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाजी टीम है।’

वॉर्न को लगता है कि कप्तान कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत शानदार हैं। लेकिन भारत के आगे रहने की वजह तेज गेंदबाजी आक्रमण है। उन्होंने कहा,’विराट कोहली और रोहित शर्मा दो असाधारण खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि ऋषभ पंत सुपरस्टार बनने की राह पर हैं। लेकिन मुझे लगता है कि ये उनके तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने भारतीय टीम को न सिर्फ भारत बल्कि हर परिस्थिति में जीत के काबिल बनाया है।’

Back to top button