रूस ने कोविड-19 के खिलाफ सिंगल डोज वाले स्पूतनिक लाइट वर्जन के इस्तेमाल कू दी मंजूरी…

रूस ने कोविड-19 के खिलाफ सिंगल डोज वाल स्पूतनिक लाइट वर्जन के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. इस कदम से उन देशों को मदद मिलेगी जहां पर कोरोना संक्रमण के काफी अधिक मामले आ रहे हैं.

स्पूतनिक के इस लाइट वर्जन कोरोना वैक्सीन को मॉस्को के गमलेया इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है. आरडीआईएफ ने बताया कि यह 79.7 फीसदी प्रभावी है और एक डोज की कीम 10 डॉलर से कम है.  

Back to top button