डॉलर के मुकाबले रुपया में 27 पैसे दिखी मजबूती

मुंबई। रुपये में और गिरावट रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के संदिग्ध हस्तक्षेप से रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 27 पैसे सुधरकर 16 माह के निम्न स्तर से उबर गया और 67.80 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया में 27 पैसे दिखी मजबूती

वैश्विक बाजारों में डॉलर में मजबूती होने के बावजूद रुपये में तेजी लौट आयी। बाजार में अटकलें थीं कि रुपये में गिरावट पर अंकुश के लिए रिजर्व बैंक ने संभवत: हस्तक्षेप किया। कच्चे तेल की कीमतों में भी नरमी आई जिससे रुपये की तेजी को समर्थन मिला। 
 
कारोबार के दौरान रुपया 67.75 रुपए प्रति डॉलर के दिन के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंत में 27 पैसे अथवा 0.40 प्रतिशत की पर्याप्त तेजी के साथ 67.80 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कारोबार के लिये संदर्भ दर 67.8276 रुपए प्रति डालर और 80.2943 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी।  अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में तेजी आई। 

Back to top button