फिल्म सिटी को लेकर मचा बवाल, शिवसेना ने साधा CM योगी पर निशाना…

इसी सिलसिले में शिवसेना के मुखपत्र सामना में योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। पार्टी ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल से साधु-महात्मा हैं। इन साधु-महात्मा का मुंबई मायानगरी में आगमन हुआ और वे समुद्र तट पर स्थित ‘ओबेरॉय ट्राइडेंट’ मठ में ठहरे हैं। साधु महाराज का मायानगरी में आने का मूल मकसद ऐसा है कि मुंबई की फिल्म सिटी को उत्तर प्रदेश ले जाया जाए। हम महाराष्ट्र से कुछ भी ले जाने नहीं देंगे। किसी के बाप की हिम्मत नहीं है वो फिल्म सिटी ले जाए।’

वहीं यूपी सरकार के मंत्री एसपी सिंह ने ठाकरे पर पलटवार करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री योगी की मुंबई यात्रा से उनकी नींद उड़ गई है। सिंह ने कहा, यूपी के मुख्यमंत्री के मुंबई दौरे के बाद उद्धव ठाकरे की नींद उड़ गई है। उन्होंने सामना संपादकीय का उपयोग करते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, जिसकी हम निंदा करते हैं। यह उनकी पार्टी की संस्कृति हो सकती है। बॉलीवुड के लोगों द्वारा खुले दिल से हमारा स्वागत किया गया।

शिवसेना को नसीहत देते हुए सिंह ने कहा, ‘शिवसेना को दूसरों पर उंगली नहीं उठानी चाहिए। उन्हें पहली बात बॉलीवुड के साथ अपनी संस्कृति को सुधारना चाहिए। यदि वे कुछ (फिल्म सिटी) रखना चाहते हैं, तो उन्हें इसे रखना चाहिए, कोई भी इसे दूर नहीं करना चाहता है। यह सब प्रतियोगिता को लेकर है।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button