कानपुर पुलिस की जांच में रोजाना कैश ले जाने वाले चढ़ रहे हत्थे, इस बार तीन लोगों के पास से 44 लाख रुपये किए बरामद
यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कानपुर पुलिस नकदी ले जाने वालों पर सख्त निगाह रख रही है। महाराजपुर में मंगलवार को रोडवेज बस में जांच के दौरान तीन लोगों के पास से 44 लाख रुपये बरामद किए हैं। ये तीनों व्यक्ति रोडवेज बस से बांदा से कानपुर जा रहे थे।मइसमें एक के पास बैग में 35 लाख व दो अन्य लोगों के पास से साढ़े पांच व साढ़े तीन लाख रुपये मिले हैं। वे तीनों रुपयों के संबंध में कोई सही जानकारी नहीं दे सके हैं और कोई कागजात दिखा सके हैं। पुलिस तीनों व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है और आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी है।
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर महाराजपुर थाने के सामने मंगलवार दोपहर थाना प्रभारी सतीश कुमार वाहनों की जांच कर रहे थे।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जांच की जा रही थी।तभी फतेहपुर से कानपुर की तरफ एक रोडवेज बस आती दिखाई दी।पुलिस ने बस रुकवाकर छानबीन शुरू कर दी।बस में बैठी सवारियों की भी तलाशी ली गई।जिसमें सुरेश सोनी निवासी छावनी, कोतवाली बांदा के पास मौजूद बैग से पैंतीस लाख रुपये बरामद हुए हैं।
अन्य सवारियों में कलवनगंज कोतवाली बांदा निवासी संजय जैन के पास से साढ़े पांच लाख व गायत्री नगर बबेरू रोड चौराहा कोतवाली बांदा के रहने वाले दीपक गुप्ता के पास से साढ़े तीन लाख रुपये मिले हैं।थाना प्रभारी सतीश राठौर ने तीनों लोगों से रुपयों के बाबत पूछा तो वो कुछ बता नहीं सके।नकदी से संबंधित कोई कागजात भी नहीं दे पाए।पुलिस नकदी समेत तीनों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।तीनों व्यक्ति बांदा के व्यापारी बताए जा रहे हैं।थाना प्रभारी महाराजपुर सतीश राठौर ने बताया कि रोडवेज बस में सवार बांदा के तीन लोगों से 44 लाख रुपये बरामद हुए हैं।आयकर अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।आयकर विभाग की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।