रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रायल्स के बीच होने वाला है मुकाबला, जानिए किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगी ये टीमें

IPL 2021 RCB vs RR Probable Playing XI: आज यानी बुधवार 29 सितंबर को दो रायल टीमों के बीच मुकाबला होने वाला है। ये रायल टीमें, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रायल्स है, जो आज दुबई के मैदान पर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम की निगाहें 14 अंक हासिल करने पर हैं, जबकि संजू सैमसन की टीम की निगाहें 10 अंक हासिल करने पर हैं। ऐसे में मुकाबला रोमांचक और दिलचस्प होने की उम्मीद है, लेकिन इससे पहले जान लीजिए कि दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।

बात अगर रायल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी की करें तो कप्तान विराट कोहली अपने विनिंग काम्बिनेशनल से छेड़छाड़ करना पसंद नहीं करेंगे। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम कुछ बदलावों के साथ उतरी थी, लेकिन राजस्थान के खिलाफ कप्तान कोहली कोई बदलाव करना नहीं चाहेंगे। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता है तो फिर आरसीबी उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर होगी।

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाद अहमद, डेनियल क्रिस्टियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मुहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

वहीं, राजस्थान रायल्स को अभी विनिंग काम्बिनेशन मिला नहीं है। कभी चोट के कारण तो कभी प्रदर्शन की वजह से खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर हो रहे हैं। ऐसे में आरसीबी के खिलाफ भी संजू सैमसन बदलाव कर सकते हैं। क्रिस मौरिस के स्थान पर फिर से स्पिनर तबरेज शम्सी को देखा जा सकता है। हालांकि, इसके चांस बहुत कम हैं। अगर कार्तिक त्यागी फिट हो जाते हैं तो वे फिर जयदेव उनादकट को बाहर बैठना पड़ सकता है। अगर आरसीबी के खिलाफ रिकार्ड को देखें तो श्रेयस गोपाल को मौका मिल सकता है।

 

राजस्थान रायल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

एविन लुइस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, तबरेज शम्स, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान और जयदेव उनादकट।

Back to top button