अभी-अभी: धमाकों की आवाज़ से फिर दहल उठा काबुल, कार बम धमाके में 17 लोगों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ओल्ड मॉल बिल्डिंग के बाहर धमाका हुआ है, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 110 लोगों के घायल होने की खबर है। अफगान मीडिया के मुताबिक, काबुल शहर में सादारत स्क्वायर में गृह मंत्रालय की पुरानी इमारत के गेट पर एक कार बम धमाका हुआ है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। किसी भी आतंकी संगठन ने अभी-तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अभी-अभी: धमाकों की आवाज़ से फिर दहल उठा काबुल, कार बम धमाके में 17 लोगों की मौत

काबुल में यह धमाका दोपहर 1 बजे हुआ है। अफगान हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, इस हमले में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि  110 लोग घायल हुए हैं। अफगानिस्तान लगातार आतंकी हमलों को झेल रहा है, इससे पहले 24 जनवरी को सेव द चिल्ड्रन ऑफिस के बाहर हुए हमले में 11 लोग जख्मी हो गए थे।

पाकिस्तान: 50 मिसाइलों समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद मिला

 

बता दें कि पिछले हफ्ते काबुल के लग्जरी होटल में तीन आतंकी घुस गए थे, जिसमें 22 लोगों की जान गई थी। आतंकियों ने काबुल में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल को मुंबई के 26/11 हमलों की तरह कब्जे में लिया था। करीब 12 घंटों के सैन्य ऑपरेशन के बाद होटल को आतंकियों से छुड़वाया गया।

Back to top button