पाकिस्तान: 50 मिसाइलों समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद मिला

पाकिस्तान गोला बारूदों कि भाषा ही समझता है. उसे असला-बारूद से लगाव भी है. इसके ताजा उदाहरण पाक के उत्तर पश्चिमी कबायली क्षेत्र ओराकजई एजेंसी में सुरक्षा बलों के हाथ शुक्रवार को भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार की खेप है. भारी हथियारों में 50 मिसाइलें, कई रॉकेट लांचर, एंटी टैंक माइन्स, 12 रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड और कई तैयार बम शामिल है.

इसके अलावा सैकड़ों गोलियां और दो वायरलेस सेट भी मिले है. आशंका जताई जा रही है कि ये एक बड़े हमले की तैयारी का सामान था. सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के बिनाह पर लोअर ओराकजई के एक घर पर छापा मारा. ओराकजई अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के सात पहाड़ी कबायली क्षेत्रों में से एक है. जा घर की तलाशी ली गई तो ये हथियारों का जखीरा सुरक्षा बलों के हाथ लगा.

दक्षिण कोरिया: अस्पताल में आग लगने से जिन्दा जले 31 लोग..

रक्षा बलों के आने की भनक लगते ही आतंकी हथियार वहीं छोड़कर भाग गए. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाकों की तलाशी शुरू कर दी है. इससे ठीक एक दिन पहले ही बलूचिस्तान में चलाए गए सैन्य अभियान में 20 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. उनके इनके पास से कई हथियार, ग्रेनेड, आइईडी और संचार उपकरण बरामद किए गए थे.

Back to top button