अमेरिका से लौटते वक्त पीएम मोदी अपने साथ देश की 157 बेशकीमती ऐतिहासिक धरोहरों को भी ला रहे वापस

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा समाप्त हो गया है और वो भारत लौट रहे हैं। कूटनीतिक सफलताओं के अलावा पीएम मोदी ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। अमेरिका ने पीएम मोदी को रिटर्निंग गिफ्ट के दौर पर 157 बेशकीमती कलाकृतियां और ऐसिहासिक पुरावशेष वापस किये हैं। ये वो कलाकृतियां हैं, जिन्हें चोरी, अवैध व्यापार या तस्करी के जरिए लाया गया था, और अमेरिकी सरकार ने जब्त किया था। अब उन्हीं कलाकृतियों को अमेरिका ने पीएम मोदी को वापस सौंपने का फैसला किया है। पीएम मोदी अब अपने साथ अमेरिका से ये 157 कलाकृतियां वापस लेकर आ रहे हैं। भारत की इस धरोहर को वापस लाना एक बड़ी उपलब्धि है। पीएम मोदी ने भारत को पुरावशेषों को वापस करने को लेकर अमेरिका की सराहना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सांस्कृतिक वस्तुओं के अवैध व्यापार और चोरी को रोकने के लिए कड़े प्रयास किये जाने पर भी सहमति जताई है।

 

इन 157 मूर्तियों में 10वीं सदी से लेकर 14वीं सदी तक की मूर्तियों के अलावा अन्य कई ऐतिहासिक कलाकृतियां शामिल हैं। इनमें कुछ खास धरोहरों में 10वीं सदी की एक मूर्ति और 12वीं सदी की उत्कृष्ट कांसे की बनी नटराज की मूर्ति भी है। साथ ही 2000 ईस्वी पूर्व की कॉपर से बनी मानवाकृति भी काफी महत्वपूर्ण है। इसके अलावा इसमें 45 ऐसी कलाकृतियां हैं जो इतिहास लिखे जाने से पहले के युग की हैं। आपको बता दें कि पीएम तीन दिनों के लिए अमेरिका में थे। इस दौरान उन्होंने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों से भी मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button