Laapataa Ladies के ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर होने पर पहली बार आया Kiran Rao का रिएक्शन

किरण राव फिल्म इंडस्ट्री में मीनिंगफुल कंटेंट बनाने के लिए जानी जाती हैं। आमिर खान की एक्स वाइफ की एक फिल्म की चर्चा पूरे साल हुई। इसका नाम लापता लेडीज (Laapataa Ladies) है, जिसकी कहानी ने लोगों के दिलों पर राज किया। वहीं, बात कमाई की करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी लंबे समय तक पकड़ बनाए रखी। दो महिलाओं के ट्रेन में बदलने की साधारण कहानी को किरण राव ने फिल्म में बेहतरीन ढंग से चित्रित किया। 

लापता लेडीज को ऑस्कर अवॉर्ड 2025 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी के लिए भेजा गया, लेकिन बीते दिन जानकारी सामने आई कि यह फिल्म ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो चुकी है। इसके बाद आमिर खान और किरण राव के फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की। अब किरण राव ने पहली बार खुद फिल्म के अवॉर्ड से बाहर होने पर प्रतिक्रिया दी है।

किरण राव हुईं भावुक

लापता लेडीज फिल्म के आधिकारिक पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया। इस पर निर्देशक किरण राव ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने पोस्ट को स्टोरी पर शेयर करते हुए दिल और हाथ जोड़ने वाली इमोजी लगाई। इस पोस्ट पर करण जौहर समेत फिल्मी दुनिया के दिग्गज स्टार्स ने प्रतिक्रिया दी है। फैंस ने भी कमेंट में फिल्म और उनकी पूरी टीम की तारीफ की है। बता दें कि ऑस्कर के लिए लापता लेडीज का नाम बदलकर लॉस्ट लेडीज किया गया था। इसका ही एक पोस्टर उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।

फिल्म की टीम ने शेयर किया नोट
ऑस्कर अवॉर्ड 2025 की लिस्ट में किरण राव की फिल्म लापता लेडीज का नाम नजर नहीं आया। इसके बाद फिल्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा गया। उस लंबी-चौड़ी पोस्ट का सारांश है कि ‘हम अकादमी सदस्यों और एफएफआई जूरी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म के बारे में विचार किया। दुनिया की कुछ शानदार मूवीज के साथ इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना खुद ही एक सबसे बड़ा सम्मान है। सिनेमा से जुड़े पूरी दुनिया के दर्शकों को हम धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म को अपना प्यार और समर्थन दिया है।

यह फिल्म हुई अगले राउंड के लिए शॉर्ट लिस्ट
लापता लेडीज ऑस्कर अवॉर्ड 2025 के लिए शॉर्ट लिस्ट नहीं हुई, लेकिन यूके की तरफ से भेजी गई फिल्म संतोष ने अगले राउंड में अपनी जगह बना ली है। इस मूवी को फिल्ममेकर संध्या सूरी ने बनाया है, जो एक क्राइम ड्रामा आधारित फिल्म है।

Back to top button