Republic Day 2020: 71वें गणतंत्र दिवस पर अपने परिवार और दोस्तों को भेजें ये खूबसूरत मैसेज

Happy Republic Day 2020 Wishes: देश के 71वें गणतंत्र दिवस पर पूरा देश जश्न मनाने के लिए तैयार है। आपको मालूम होगा कि 26 जनवरी के ही दिन 1950 में भारत ने अपना संविधान अपनाया और दुनिया के नक्शे पर एक गणतंत्र राज्य के रूप में उभरा था। इसी की याद में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। 

दिल्ली के इंडिया गेट पर 22 कमाल की झांकियां निकाली जाएंगी। 90 मिनट की खास गणतंत्र दिवस परेड होगी। समारोह का शुभांरभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट पर मौजूद अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर करेंगे। इसके अलावा स्कूलों, कॉलेजों और ऑफिस में छोटे-छोटे गणतंत्र दिवस के फंक्शन्स आयोजित किए जाते हैं।  

इस मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाई या शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। यहां हम पेश कर रहे हैं कुछ ऐसे शुभकामना संदेश, जिन्हें आप अपने दोस्तों, परिजनों और जानने वालों को भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जिला ने मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण के टीकाकरण में हासिल की शत-प्रतिशत

सभी भारतवासियों को

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,

मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नज़र, 

महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल

जय हिन्द!

HAPPY REPUBLIC DAY

आओ झुक कर सलाम करें उनको 

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है 

खुशनसीब होता है वो खून 

जो देश के काम आता है… 

Happy Republic Day 

कुछ नशा तिरंगे की आन का है 

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है 

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा 

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

Happy Republic Day  

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई

लेकिन वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं 

नोटों में लिपटकर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई 

Happy Republic Day 

कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए 

रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए 

ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए 

ज़रूरत आने पर अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए… 

Happy Republic Day 

ज़ुबान से,

न निगाहों से,

न दिमाग़ से,

न रंगो से,

ना गिफ्ट से,

आपको गणतंत्र दिवस मुबारक डायरेक्ट दिल से

रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं

Back to top button