लखनऊ में कोरोना के कहर के बीच राहत भरी खबर, अब प्राइवेट अस्पताल और लैब में भी होगी…

लखनऊ जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिससे बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। प्रभारी जिलाधिकारी ने देर रात आदेश जारी कर प्रमुख 24 अस्पतालों और निजी लैब को कोविड जांच करने के निर्देश दिए हैं।

ये सभी निजी संस्थान जांच नहीं कर रहे थे। डीएम रोशन जैकब ने निर्देश दिया है कि इन सभी संस्थानों में लोग जाकर अब जांच करा सकते हैं। जांच के लिए 700 रुपए से अधिक नहीं लिए जाएंगे। यदि घर पर जांच करानी हो तो इसके लिए 900 रुपए निर्धारित हैं।

निजी प्रयोगशाला में जांच फिर शुरू होने से संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है लेकिन इससे मरीजों का इलाज समय पर शुरू हो सकेगा। इससे बड़ी संख्या में होम आइसोलेशन मरीजों को अस्पताल जाने की नौबत नही आएगी।

Back to top button