इंतजार हुआ खत्म 12 मार्च को लॉन्च होगा Redmi Note 9 और Note 9 प्रो

शियोमी (Xiaomi) का ब्रांड रेडमी (Redmi) भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर इसी हफ्ते टीज़र लॉन्च किया है. दिए गए टीज़र से हिंट मिला है कि कंपनी 12 मार्च, 2020 को दोपहर 12 बजे Redmi Note सीरीज़ के 2 स्मार्टफोन्स Redmi Note 9 और Redmi Note 9 Pro लॉन्च कर सकती है.
इसके अलावा Redmi India ने भी एक ट्वीट करके नए फोन की जानकारी दी है. कंपनी ने टीज़र में कहा कि 12 मार्च को कंपनी Redmi Note सीरीज़ का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. इस ट्वीट के साथ एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें चार रियर कैमरों के सेटअप के साथ 9 लिखा हुआ है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Redmi Note 9 और Redmi Note 9 Pro लॉन्च किया जा सकता है.
टीज़र को देखकर साफ है कि इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे होंगे. हमेशा बजट फोन लाने वाली शियोमी के आने वाले इन स्मार्टफोन्स की कीमतों को लेकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है. इसके अलावा फोन में जबरदस्त प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग होने की बात कही जा रही है. इसमें गेमिंग को लेकर अलग से फीचर भी होने के दावे हैं. इन स्मार्टफोन्स में 90Hz डिस्पले के साथ ज्यादा फास्ट रिफ्रेश रेट के दावे भी किए जा रहे हैं.
कीमत की बात करें कंपनी ने Redmi Note 8 सीरीज़ 20,000 की कीमत के अंदर रखा था. Note 8 सीरीज़ अफोर्डेबल स्मार्टफोन्स की कैटेगरी में है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Redmi Note 9 और Redmi Note 9 Pro भी इसी प्राइस कैटेगरी में लॉन्च किया जा सकता है.