देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से आई कमी, पिछले 24 घंटे में आए 28,591 नए मामले…

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से कमी देखने को मिल रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,591 नए मामले आए हैं, जो कल जारी किए गए आंकड़ों की तुलना में 14.3% कम हैं. वहीं, बीते एक दिन में 34,848 मरीज रिकवर यानी ठीक हुए हैं. जबकि 338 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के नए मामलों की तुलना में रिकवरी दर में इजाफा हुआ है. देश में एक बार फिर कोरोना के एक्टिव केस घटने लगे हैं. भारत में फिलहाल कोविड के 3,84,921 एक्टिव मामले हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर संक्रमण के कुल मामलों का 1.16 प्रतिशत रह गई है. बीते 24 घंटों में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या में 6,595 की कमी दर्ज की गई है.देखें कोरोना के ताजा आंकड़े..

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस 28,591
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज 34,848
बीते एक दिन में हुई कुल मौतें 338

देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,32,36,921
अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 3,24,09,345
देश में कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा 4,42,655

भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या 3,84,921
बीते 24 घंटे में वैक्सीनेशन 72,86,883
अब तक कुल टीकाकरण 73,82,07,378

Back to top button