एक साथ Realme ने महंगे किए कई स्मार्टफोन, जानें नई कीमतें…

अगर आप रियलमी (Realme) का स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है। अब आपको रियलमी के नए स्मार्टफोन को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेगे। कंपनी ने आज यानी 30 अगस्त से अपने कई पॉप्युलर स्मार्टफोन की कीमत को 1 हजार रुपये तक बढ़ा दिया है। फोन की कीमतों के बढ़ाए जाने की वजह डिवाइस में लगने वाले पार्ट्स की कमी को बताया जा रहा है। रियलमी स्मार्टफोन्स के महंगे होने की जानकारी सबसे पहले टिप्स्टर अभिषेक यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से दी।  

500 रुपये तक महंगे हुए रियलमी C सीरीज के फोन
कंपनी ने अपनी एंट्री लेवल और बजट सेगमेंट की पॉप्युलर C सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमतों को 500 रुपये तक बढ़ा दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के जिन स्मार्टफोन को महंगा किया है उसमें रियलमी C11, C21 और रियलमी C25s शामिल हैं।

रियलमी C 11 की बात करें तो फोन की कीमत में 300 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कीमत बढ़ने के बाद फोन के 2जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,299 रुपये और 4जीबी+64जीबी वेरियंट की कीमत 8,799 रुपये हो गई है। वहीं, C सीरीज का रियलमी C21 500 रुपये महंगा हो गया है। अब इसका 3जीबी+32जीबी वाला वेरियंट 8,999 रुपये और 4जीबी+64जीबी वाला वेरियंट 9,999 रुपये का मिलेगा। 

जहां तक बात रियलमी C25s की है, तो इस फोन के 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी वेरियंट की कीमत में भी 500 रुपये का इजाफा किया गया है। कीमत बढ़ने के बाद अब फोन के 64जीबी स्टोरेज वेरियंट के लिए आपको 10,999 रुपये और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट के लिए 11,999 रुपये खर्च करने होंगे। 

9. Realme 8 4G 8+128GB New Price ₹17,999 increases ₹1,000

10. Realme 8 5G 4+64GB New Price ₹15,499 increases ₹1,000

11. Realme 8 5G 4+128GB New Price ₹16,499 increases ₹1,000

12. Realme 8 5G 8+128GB New Price ₹18,499 increases ₹1,000

Back to top button