भारत में लॉन्च हुआ Realme 6 और Realme 6 Pro, जानें कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme काफी समय से भारतीय बाजार में टीजर के जरिए अपनी अपकमिंग Realme 6 सीरीज की जानकारी शेयर कर रही है। सबसे खास बात है कि इस सीरीज को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने एक्टर सलमान खान को अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है। वहीं अब लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज को Made in India प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने फिटनेस बैंड के सेगमेंट में क्षेत्र में कदम रखते हुए Realme Band को भी लॉन्च किया है। 

Realme 6 और Realme 6 Pro की कीमत

ये डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। Realme 6 Pro में ब्लू और ओरेंज कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जबकि Realme 6 को आप व्हाइट और ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। Realme 6 Pro तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को 18,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। 

Realme 6 के प्राइस पर नजर डालें तो इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये, 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। बता दें ये दोनों स्मार्टफोन भारतीय बाजार में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। Realme 6 की सेल 11 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी, Realme 6 Pro को 13 मार्च दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यूजर्स इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Back to top button