आरसीबी के हेड कोच साइमन कैटिच ने हेड कोच का पद छोड़ा

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेमे से बुरी खबर आई है। खबर है विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी के हेड कोच साइमन कैटिच ने हेड कोच का पद छोड़ दिया है।कैटिच के आरसीबी के हेड कोच के पद से इस्तीफा देने का कारण फिलहाल निजी बताया जा रहा है। ऐसे में कैटिच की जगह पर टीम के ‘द डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन’ माइक हेसन ने टीम के हेड कोच के रूप में पदभार संभाला है। हेसन आईपीएल 2021 के बचे हुए सीजन में आरसीबी के हेड कोच बने रहेंगे। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को अपना इस दूसरे चरण का पहला मैच 20 सितंबर को कोलकता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। 

इससे अतिरिक्त आरसीबी के लिए एक अच्छी खबर भी है, श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने कोहली की टोली का दामन थाम लिया है। हसरंगा ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा की जगह टीम में शामिल होंगे। आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सितम्बर से यूएई में होना है। सितारों से सजी आरसीबी की टीम इस बार अच्छी लय में दिख रही है। ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स और काइल जेमीसन जैसे विदेशी खिलाड़ियों का साथ मिलने के बाद ये टीम और भी खतरनाक हो गई है। आईपीएल 2021 में आरसीबी तीसरे स्थान पर है, और इस बार वे खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button