मेरठ के शूटर रवि ने कॉमनवेल्थ में जीता कांस्य पदक, गांव में मनायी गई खुशियां

मेरठ के शूटर रवि कुमार ने आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में तीसरे दिन रविवार को भारत को ब्रांज पदक दिलाकर देश का मान बढ़ाया है। दस मीटर एयर रायफल शूटिंग में उन्होंने यह पदक जीता। रवि की इस उपलब्धि पर मेरठ को गर्व है।
मेरठ के मवाना तहसील के गांव भैंसा निवासी रवि कुमार के घर जश्न का माहौल है। उनके पिता अजय कुमार, चाचा डॉ विजय कुमार और परिवार के सदस्यों ने पूरे गांव में मिठाई बांटकर रवि की उपलब्धि का जश्न मनाया।
लोगों ने रवि को शुभकामनाएं दीं। रवि एयरफोर्स में कार्यरत हैं। शूटिंग में लगातार वह बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। कॉमनवेल्थ में पदक जीतने पर प्रधानमंत्री ने भी टि्वट कर रवि को शुभकामनाएं दीं। रवि ने अपनी सफलता का श्रेय कोच अभिनव बिंद्रा को दिया है।