राजस्थान रायल्स के बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी बैटिंग से जीता लोगों का दिल, तोड़ा विराट कोहली का रिकार्ड….

आइपीएल 2022 राजस्थान रायल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी बैटिंग से सबका दिल जीत लिया है। वो अपनी टीम के लिए जबरदस्त परफार्मर के तौर पर उभरे हैं जिनकी बल्लेबाजी से  क्रिकेट फैंस का का खूब मनोरंजन हो रहा है। हालांकि इस सीजन के 47वें मैच में केकेआर के खिलाफ बटलर का बल्ला ज्यादा नहीं चला और उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 22 रन की पारी खेली। इस मैच में राजस्थान को 7 विकेट से हार मिली, लेकिन बटलर ने अपनी इस पारी के दम पर विराट कोहली का एक रिकार्ड तोड़ने में कामयाबी पाई। 

जोस बटलर ने तोड़ा विराट कोहली का रिकार्ड

जोस बटलर ने केकेआर के खिलाफ 25 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए और अपनी इस पारी के दम पर आइपीएल 2022 के पहले 10 पारियों में 588 रन बनाए। दरअसल आइपीएल के एक सीजन की पहली दस पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम पर दर्ज था। विराट कोहली ने साल 2016 सीजन में पहली 10 पारियों में 568 रन बनाए थे। अब जोस बटलर ने इस सीजन की पहली 10 पारियों में 588 रन बनाए और कोहली को पीछे छोड़ दिया। अब आइपीएल के एक सीजन की पहली 10 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड जोस बटलर के नाम पर दर्ज हो गया है। 

जोस बटलर का आइपीएल 2022 में प्रदर्शन

जोस बटलर ने आइपीएल के 15वें सीजन में अब तक अपनी टीम के लिए जमकर रन बनाए हैं। अब तक खेले 10 मैचों की 10 पारियों में उनके बल्ले से 65.33 की औसत से 588 रन निकले हैं। इस दौरान बटलर का स्ट्राइक रेट 150.77 का रहा है। उन्होंने इस सीजन में अब तक 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं साथ ही उनके बल्ले से 50 चौके व 36 छक्के निकले हैं जबकि बेस्ट स्कोर 116 रन रहा है। 

Back to top button