‘राम तेरी गंगा मैली’ के लिए Raj Kapoor को पहली नजर में पसंद आई थी ये एक्ट्रेस
दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) की निर्देशित फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ का जिक्र कई वजहों से सबसे ज्यादा होता है। इसमें राजीव कपूर और मंदाकिनी ने मुख्य किरदार की भूमिका निभाई थी। साल 1985 की इस मूवी में मंदाकिनी के अभिनय को खूब पसंद किया गया, लेकिन इसके लिए वह मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं।
राम तेरी गंगा मैली का ऑफर एक अन्य एक्ट्रेस को दिया गया था, जिसके लिए उन्होंने एक फोटोशूट भी कराया था। सालों बाद अभिनेत्री ने खुद इस बात का खुलासा किया है। खास बात है कि अब वह मशहूर अभिनेत्री राजनीति में भी सक्रिय हैं।
खुशबू सुंदर थी मेकर्स की पहली पसंद
विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में पॉलिटिशियन और एक्ट्रेस खुशबू सुंदर (Khushbu Sundar) ने खुलासा किया है कि राज कपूर की पॉपुलर फिल्म राम तैरी गंगा मैली (Ram Teri Ganga Maili) के लिए वह मेकर्स की पहली पसंद थीं, लेकिन एक अहम कारण के चलते एक्ट्रेस को उस मूवी में रोल नहीं मिल पाया था।
राम तेरी गंगा मैली फिल्म के बारे में बात करते हुए खुशबू ने बताया,
राज कपूर जी मुझे राम तेरी गंगा मैली से लॉन्च करने वाले थे। इसके लिए हमने एक फोटोशूट भी करवाया था। उन फोटोज को देखते ही कपूर साहब ने कहा था, ये मेरी गंगा है। पहले गंगोत्री शेड्यूल खत्म करने की योजना थी, लेकिन उस समय बर्फबारी ज्यादा हो रही थी, इसलिए उन्होंने पहले कोलकाता में शूटिंग करने का फैसला किया, जहां से वेश्यालय वाला सीन मूवी में दिखाया गया था। फिल्म के इस हिस्से में, कैरेक्टर पहले से ही एक बच्चे की मां है।
इस वजह से हाथ से निकली थी फिल्म
एक्ट्रेस और पॉलीटिशयन खुशबू सुंदर ने राम तेरी गंगा मैली में रोल न मिलने की वजह का खुलासा भी किया है। दरअसल, फिल्म की शूटिंग के समय एक्ट्रेस की उम्र 14 साल से भी कम थी। ऐसे में राज कपूर को उन्हें मां के किरदार में दिखाना सही नहीं लगा। खुशबू ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, ‘मैं 14 साल की पूरी भी नहीं थी तो राज जी का कहना था कि ये खुद बच्ची लगेगी और उसके हाथ में बच्चा बिल्कुल भी सही नहीं लगेगा। इस वजह से मैं फिल्म के उस किरदार में काम नहीं कर पाई थी।’