रेलवे ने 58 वंदे भारत ट्रेनें चलाने के लिए जारी किया टेंडर, पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में..

रेलवे ने 58 वंदे भारत ट्रेनें चलाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में यह ऐलान किया था कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अवसर पर 75 हफ्तों में 75 वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएंगी. अब रेलवे इसके लिए सक्रिय दिख रहा है.

गौरतलब है कि अभी सिर्फ दो वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. वंदे भारत ट्रेन शताब्दी जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है और इसका किराया भी प्रीमियम होता है. इस ट्रेन के लिए नए कोच का निर्माण इंटिगरल कोच फैक्ट्री चेन्नई, मॉडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली और रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में किया जाएगा.

ये है लास्ट डेट

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इन टेंडर के लिए लास्ट डेट 20 अक्टूबर है. इसके लिए प्री-बिड मीटिंग 21 सितंबर को होगी और प्री-बिड संबंधी पूछताछ जमा करने के लिए लास्ट डेट 14 सितंबर होगी. यह टेंडर 28 अगस्त को ही जारी किया गया है. इसके तहत 58 वंदे भारत ट्रेनों के​ डिजाइन, डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, इंटीग्रेशन और ट्रैक्शन प्रॉपल्शन इलेक्ट्रिक्स की टेस्टिंग के लिए बोली आमंत्रित की गई है.

पीएम ने किया था ऐलान

लाल किले की प्राचीर से 15 अगस्त को दिए अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश भर में 75 हफ्ते तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जाएगा. इसके उपलक्ष्य में रेलवे भी देश के सभी इलाकों को जोड़ने के लिए 75 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करेगा.

लाल किले की प्राचीर से 15 अगस्त को दिए अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश भर में 75 हफ्ते तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जाएगा. इसके उपलक्ष्य में रेलवे भी देश के सभी इलाकों को जोड़ने के लिए 75 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करेगा.

Back to top button